उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. अखिलेश ने सोमवार को ऐसे ही एक मौके पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर तंज कसा.
विधान परिषद में अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों की छोड़ी सीट पर इनकी पार्टी को हार मिली. मुख्यमंत्री गोरखपुर में और उपमुख्यमंत्री फूलपुर में हार गए. जनता ने इनको असलियत दिखा दी.
अखिलेश का इशारा इसी महीने राज्य में 2 हाईफ्रोफाइल सीटों पर हुए लोकसभा उपचुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य ने क्रमशः मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर और फूलपुर की संसदीय सीट छोड़ दी थी.
उन्होंने यहां तक कहा कि राज्य में 2 उपमुख्यमंत्री हैं और एक उपमुख्यमंत्री तो अपने को मुख्यमंत्री से बड़ा मानते हैं.
मुख्यमंत्री योगी के व्रत पर चुटकी