अगली तीन लड़ाइयां जीतने में जुटे अमित शाह: बनाया गेम प्लान, PM मोदी निकलेंगे मिशन पर

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में विजय रथ को जारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह सक्रिय हो गए हैं. इस साल के अंत में होने वाले इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी को थामने के लिए बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के सहारे ही उतरने की रणनीति बनाई है.

हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के कोर ग्रुप की रविवार को हुई बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नाराज कार्यकर्ताओं को हर हाल में मनाने और स्थानीय मुद्दों का हल निकालने के लिए तीनों राज्यों की सरकार और संगठन को एक महीने का समय दिया है.

इन तीन राज्यों (महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा) में बीजेपी सत्ता में है. जबकि इन सभी राज्यों में बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ही है. शाह की अगुवाई वाली इस बैठक में पार्टी के महामंत्री रामलाल, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस, सरोज पांडेय, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, अनिल जैन, झारखंड के सीएम रघुवर दास समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.