अगले महीने अपनी पुरानी टीम के साथ टीवी पर लौट सकते हैं कपिल शर्मा

 

कपिल शर्मा शर्मा फिर एक बार टीवी पर आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने टीवी शो की तैयारियां पूरी कर ली हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार को उन्होंने अपने शो का प्रोमो शूट किया है. जल्द इसका टीजर भी लॉन्च किया जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो ये मार्च में सोनी टीवी पर ऑन एयर हो जाएगा.

कपिल ने Whatsapp पर भेजा बुलावा, ट्विटर पर फराह ने लिखा- ‘असभ्य’

कपिल शर्मा के शो का नाम अभी तक तय नहीं है. बताया जा रहा है कि कपिल के शो में उनकी पुरानी टीम को वापस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन एक शख्स के बारे में अभी कोई वापसी का दावा नहीं कर सकता. यह शख्स है सुनील ग्रोवर.

बता दें कि पिछले साल कपिल का शो सुनील ग्रोवर से हुए उनके विवाद के बाद ही बंद हुआ था. इसके बाद कपिल शर्मा कुछ दिनों तक बीमार रहे. अब वे पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और वापसी के लिए समय दे रहे हैं. अपना शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा फिल्म फिरंगी में भी नजर आए, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.