
प्यार और नफरत में कभी कोई भी मेल नहीं होता है । प्यार दिलों को जोड़ता है प्यार तो बस प्यार होता है । राधा कृष्ण का प्यार देखिए आज भी कितना जग जाहिर है । कर्म पथ को निभाने में ही दोनों ने प्यार को त्यागा है । प्यार में नफरत कभी न करना प्यार तो बस प्यार रहता है । प्यार करो निस्वार्थ भाव से प्यार में स्वार्थ नहीं होता है । अमीरी और गरीबी प्यार में अक्सर ही बाधा बनती है । जाति समाज भी बाधा बनते जो दो प्यार रोड़ा बनते हैं । आंखों से आंखें मिलती है प्यार आपस में हो जाता है । दिल से दिल मिल जाते हैं प्यार आपस में हो जाता है । दिल का चैन छिन जाता है रातों की नींद उड़ जाती है। जब प्यार किसी से होता है दिल की धड़कन बढ़ जाती है । एक झलक देखने तड़फते हैं प्यार में जब दो दिल मिलते हैं । रोम रोम में जब प्यार बसा हो दो दिल आपस में मिल जाते हैं । प्यार की कोई उम्र न होती कभी भी किसी से हो जाता है । प्यार का यौवन जब सताये बस प्यार कभी भी हो जाता है । प्यार में जब दिल टूटता है दिल में नफरत हो जाती है । जीवन की कोई मजबूरी होती जो प्यार में बांधा बन जाती है । प्यार और नफरत में मेल नहीं है प्यार तो बस प्यार होता है । प्यार में बाधायें भी आती है बस प्यार का मोल नहीं होता है ।