नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की मां मोनी शौरी कपूर को दुनिया से अलविदा कहे 6 साल बीत चुके हैं. 25 मार्च को बरसी के मौके पर अर्जुन ने अपनी मां के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा साथ ही मोना के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है. पटियाला में आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग में व्यस्त अर्जुनने रविवार को लिखा, “आज पटियाला में शूटिंग कर रहा हूं, काश मैं आपको फोटो भेज पाता यह दिखाने के लिए कि यह जगह कितनी खूबसूरत है. मुझे एहसास हुआ कि मां आपके साथ रेड कारपेट पर चलने या अपनी फिल्में दिखने का मौका नहीं मिला. हालांकि, इतना जानता हूं कि पिछले 6 साल से आप हमेशा मेरे साथ रहीं, मेरी 9 फिल्मों की साथी बनीं और अंशुला का सराहा बनीं.”
अर्जुन ने अपनी छोटी बहन अंशुला का जिक्र करते हुए लिखा, “हमें नहीं पता कि हम जिंदगी में कितना अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आपने हमें जो कुछ सिखाया है, हम उसी रास्ते पर चल रहे हैं. मुझे यकीन नहीं होता कि 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन मेरी हर सांस ने आपको हमेशा याद किया है.”
मालूम हो कि, प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पहली शादी मोना शौरी से साल 1983 में हुई थी. इनके दो बच्चे हैं अर्जुन और अंशुला कपूर. साल 1996 में मोना को तलाक देकर बोनी कपूर ने एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी की थी. पति से अलग होने के बाद मोना ने दोनों बच्चों की परवरिश की. केंसर से पीड़ित मोना का निधन 25 मार्च, 2012 को हुआ था. मोना के निधन के 2 महीने बाद अर्जुन कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इश्कजादे’ रिलीज हुई थी.