आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई में कोई सुधार नहीं: विदेश मंत्रालय

भारत सरकार ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई महज दिखावा है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखा है.

राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए गुरुवार को विदेश मंत्री राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, ‘भारत सरकार पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ व्यवहार सामान्य रखना चाहती है. भारत शिमला समझौता तथा लाहौर घोषणा के अनुसरण में पाकिस्‍तान के साथ सभी द्विपक्षीय बातचीत के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में ही हो सकती है. उन्होंने कहा कि हालांकि, भारत के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिए पाकिस्तान का आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में कोई सुधार नहीं दिखा है.’

मंत्री मुरलीधरन ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान से आतंकवाद को समाप्त करने लिए विश्वसीन कदम उठाने और अपने नियंत्रण क्षेत्र से आतंकवाद के ढांचे को खत्म करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान इस पर लगाम नहीं लगाता, तब तक भारत सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ की सभी कोशिशों का जवाब देने के लिए निर्णायक कदम उठाता रहेगा और पाकिस्तान की सेना पर जवाबी कार्रवाई करता रहेगा.’