पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का मानना है कि सरफराज अहमद की कप्तानी वाली मौजूदा पाकिस्तानी टीम में आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 जीतने की काबिलियत है. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज से करारी हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सिर्फ 105 रनों पर ढेर कर दिया था.
लेकिन सोमवार को पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए खिताब की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड को 14 रनों से हरा दिया. आफरीदी ने ट्विटर के जरिए टीम से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की अपील की और आने वाले मैचों के लिए अच्छी उम्मीद जताई.
आफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे अपनी टीम और उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है कि वह वर्ल्ड कप जीत कर आएगी. मैं वर्ल्ड कप के लिए सरफराज सहित पूरी टीम को बधाई देता हूं. आत्मविश्वास और लय हासिल करने के लिए शुरुआती मैच काफी अहम होते हैं.’