इटली के चुनाव में दक्षिणपंथी गठबंधन को मिलेंगे अच्छे वोट: एग्जिट पोल

रोम। इटली के आम चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के दक्षिणपंथी गठबंधन को अच्छे-खासे वोट मिलेंगे, लेकिन उन्हें पूर्ण बहुमत मिलने की संभवना काफी कम है। एग्जिट पोल के अनुसार, घोर दक्षिणपंथी पार्टियां आगे चल रही हैं। धोखाधड़ी के मामले में सजायाफ्ता बर्लुस्कोनी चूंकी खुद निर्वाचित पद पर आसीन नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने यूरोपीय संसद के प्रेसिडेंट एंतोनियो तजानी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है।

सरकारी प्रसारक ‘राय टीवी’ के अनुसार, बर्लुस्कोनी के चार दलों के गठबंधन को 31 से 41 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जबकि एंटी-इस्टैब्लिशमेंट फाइव स्टार मूवमेंट को 29 से 32 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं निजी चैनल ला7 के अनुसार बर्लुस्कोनी के गठबंधन को 32 से 37.6 प्रतिशत वोट मिल सकत हैं, जबकि फाइव स्टार मूवमेंट को 28.8 से 30.8 प्रतिशत मत मिलने की संभावना है।