इरफान-दीपिका हुए बीमार, टली विशाल भारद्वाज के फिल्म की शूटिंग

इरफान खान और दीपिका पादुकोण पीकू फिल्म के बाद एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग अभी टाल दी गई है. इसकी वजह इरफान खान को ज्वाइंडिस की शिकायत और दीपिका का बैक पेन है.