उन्नाव रेप: चीफ जस्टिस ने पूछा, पीड़िता के चाचा जेल में क्यों हैं?

उन्नाव रेप मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सवाल किया कि पीड़िता के चाचा जेल में क्यों हैं? इस पर पीड़िता के वकील ने कहा कि उन्हें 2001 में दर्ज एक प्राथमिकी में दोषी ठहराया गया था. इसी साल जुलाई में उन्हें कोर्ट ने दोषी पाया था. उनकी अपील लंबित है और वह रायबरेली जेल में है.

इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़िता के चाचा के मामले में रिपोर्ट तलब की है. साथ ही चीफ जस्टिस ने कहा कि क्या पीड़िता के चाचा को रायबरेली जेल से शिफ्ट करने की आवश्यकता है?

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सभी केसों को दिल्ली में ट्रांसफर करने के साथ ही नीचली अदालत को 45 दिनों के अंदर ट्रायल पूरा करना का आदेश दिया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और सभी पीड़ितों को सीआरपीएफ सुरक्षा देने का निर्देश जारी किया है.