उपचुनाव नतीजे LIVE: तीनों सीटों पर बीजेपी पीछे, 2 पर कांग्रेस आगे

मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. मतगणना शुरू हो चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. उपचुनाव राज्य में सेमीफाइनल माना जा रहा है और इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच देखा जा रहा है.

ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव  की मतगणना जारी है. बीजेपुर सीट पर बीजेपी और बीजद के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

 

कांग्रेसी विधायक के निधन के चलते उपचुनाव

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश की ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास थी. मुंगाबली से महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और और कोलारस से राम सिंह यादव के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं.

ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनावों के नतीजों को ऐलान आज होगा.बिजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बीजेपुर सीट पर कांग्रेस,  बीजद के बीच कांटे का मुकाबला है.

बिजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बीजेपुर में कांग्रेस विधायक सुबल साहू की पिछले साल निधन हो जाने से उपचुनाव हो रहा है. सुबल साहू की पत्नी रीता साहू को इस बार बीजद ने उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने अशोक पाणिग्रही और कांग्रेस ने प्रणय साहू को. इसके अलावा 10 उम्मीदवार और मैदान में है.