उफ़ ये क्रिकेट लोगों का जुनून..


सारी रोड और सारे ऑफिस मे सन्नाटा है, उफ़ ये क्रिकेट लोगों का जुनून.. मुझे लगता है कि अंग्रेज़ ज़्यादा से ज़्यादा समय धूप में रहना चाहते थे और इसलिए उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु किया. लेकिन मैं यह देखकर हैरान हूं कि गर्म देशों के उमस भरे मौसम में भी लोग क्रिकेट खेल कर घंटों पसीना बहाना पसंद करते हैं…