ऑटो इंडस्ट्री की हालत खराब, बिक्री में भारी गिरावट, जानें क्या है वजह

पिछले एक साल से भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की हालत खराब है और हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. जुलाई में लगातार नौवें महीने पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में गिरावट आई है. पिछले महीने बिक्री में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई. मारुति सुजूकी की बिक्री में 36 फीसदी तो, होंडा कार्स की बिक्री में 49 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इस बदहाली की वजह.

जून 2017 के बाद पहली बार मारुति ने किसी एक महीने में एक लाख से कम की बिक्री की है. ऐसा नहीं कि दूसरी कंपनियों की हालत कुछ बेहतर हो, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की बिक्री में भी काफी गिरावट आई है, जबकि इन्होंने पिछले एक साल में कई मॉडल लॉन्च किए हैं. हुंडई की बिक्री में 10 फीसदी और महिंद्रा की बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट आई है. होंडा कार्स की बिक्री में 49 फीसदी और टोयोटा की बिक्री में 24 फीसदी की गिरावट आई है. जुलाई में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 यूनिट्स पर आ गई.