ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में झड़प, खालिस्तान समर्थन में नारेबाजी

पंजाब के अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर झड़प की खबर है. स्वर्ण मंदिर में कुछ सिख युवा, जरनैल सिंह भिंडरावाला की टी-शर्ट पहन कर पहुंचे. इसके बाद इन सिख युवाओं और एसजीपीसी टास्क फोर्स के बीच झड़प हो गई. बता दें, आज एसजीपीसी द्वारा अरदास के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में ही भिंडरावाला की टी-शर्ट पहन सिख युवा पहुंचे हैं.

दरअसल, अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से स्वर्ण मंदिर में बुलाए गए अरदास के कार्यक्रम के दौरान खालिस्तान समर्थक रेडिकल ग्रुपों से जुड़े लोगों ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की और हाथों में तलवार भी लहराई. इस दौरान स्वर्ण मंदिर में मौजूद एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने इन लोगों को समझाने की कोशिश भी की तो झड़प हुई.