कपिल शर्मा को करना पड़ रहा है बस-ऑटो में सफर, जानें क्यों आई ये नौबत

 

नई दिल्ली: कपिल शर्मा टेलीविजन पर वापसी करने जा रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने नए शो के प्रोमो शूट किए हैं, जिनकी फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. इस नई सीरीज को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर एयर किया जाएगा. दिलचस्प यह है कि कपिल शर्मा के इस नए शो के प्रोमो भी धमाल भरे रहने वाले हैं. चैनल से जुड़े सूत्र दावा कर रहे हैं कि कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कपिल के फैन्स को इस नए शो में हर वह चीज मिलगी जिसके लिए कपिल पहचाने जाते हैं.