करण जौहर की हाउस पार्टी पर कंगना रनौत की बहन का रिएक्शन, शायराना अंदाज में तंज

फिल्म मेकर करण जौहर के घर हुई हाउस पार्टी के वीडियो को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि वीडियो में सभी सितारे नशे की हालत में हैं. खासतौर पर विक्की कौशल को टारगेट किया जा रहा है. वायरल वीडियो में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं.

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी इस वीडियो पर तंज कसा है. रंगोली का शायराना अंदाज दिलचस्प है. बताते चलें कि अकाली दल के विधायक मजिंदर सिरसा द्वारा शेयर वीडियो को साझा करते हुए रंगोली चंदेल ने लिखा, हर इक जिस्म घायल, हर इक रूह प्यासी, निगाहों मे उलझन, दिलों में उदासी,

ये दुनिया है या आलमे-बदहवासी,

ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है

ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है!- शाहिर लुधयानवी.