गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहले फिल्म की ही तरह ये फिल्म भी कंफ्यूजन, कॉमिक टाइमिंग और पागलपंती से भरा हुआ है.
ट्रेलर के पहले सीन से ही आपको हंसी जाएगी. पहले सीन में गुरप्रीत गुग्गी और गिप्पी भैंस बन कर आते हैं. सीक्वल की स्टोरी पहले फिल्म जैसी ही लग रही है, लेकिन कुछ कैरेक्टर्स बदले गए हैं.
पहले पार्ट में गुग्गी और गिप्पी एक साथ थे,. लेकिन इस बार गुग्गी की जगह बिन्नू ढिल्लन ने ले ली है. गिप्पी के साथ सोनम बाजवा ग्लैमर का तड़का लगाती दिखाई देंगी. फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है.
फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.