नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में हो रहे गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम 2018 में भारत का खाता खुल गया है. कॉमनवेल्थ गेम में भारत को वेट लिफ्टिंग में पहला मेडल मिल गया है. गुरुराजा ने पुरुषों के वेट लिफ्टिंग में 56 किलोग्राम वर्ग में पहला सिल्वर मेडल जीत लिया है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुवार का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा. यही वजह है कि खेल की शुरुआत में ही भारत ने अपना पहला पदक पक्का कर लिया.