मुंबई: डीज़ल-पेट्रोल के दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर पहुंच गए हैं. ये सितंबर 2014 के बाद ये सबसे ज़्यादा क़ीमत है. वहीं डीज़ल की क़ीमत दिल्ली में 65 रुपये 31 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है. डीज़ल इतना महंगा पहले कभी नहीं हुआ है. 7 फरवरी को डीज़ल 66 रुपये 22 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया था. सबसे बुरा हाल मुंबईवासियों के लिए यहां पर पेट्रोल के दाम 81 रुपये 93 पैसे प्रतिलीटर पहुंच गए हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत है. गौरतलब है कि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का खामियाजा सरकार को उठाना पड़ सकता है. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें कर्नाटक को छोड़कर हर जगह पर बीजेपी की ही सरकार है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई पर भी असर पड़ता है. हालांकि सरकार के अंदर से संकेत मिल रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जा सकता है.
महानगरों में पेट्रो की कीमत
दिल्ली- 74 रुपये 8 पैसे
कोलकाता- 76 रुपये 78 पैसे
मुंबई- 81 रुपये 93 पैसे
चेन्नई- 76 रुपये 85 पैसे
महानगरों में डीजल की कीमत
दिल्ली- 65 रुपये 31 पैसे
कोलकाता- 68.01 रुपये
मुंबई- 69.54
चेन्नई- 68.90