गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए उपचुनाव के आज परिणाम सामने आएंगे. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से खाली इस सीट पर 11 मार्च को वोटिंग हुई थी, जिसके वोटों की काउंटिंग चल रही है. इसके लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू गई है. मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गोरखपुर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. 11 मार्च को हुए उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर 47.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. गोरखपुर सीट से कुल 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, वैसे जीत के समीकरण सुलझने शुरू हो जाएंगे.
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम LIVE UPDATES
– नौवें राउंड की गिनती पूरी, सपा 14600 वोटे से आगे
– काउंटिंग सेंटर से मीडिया को हटाने के मामले में सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है
– गोरखपुर के डीएम गोरखपुर ने राजीव रौतेला ने कहा कि मीडिया पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. मीडिया को जहां तक जाने की इजाजत है वहां तक वे जा सकते हैं. किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है.
– राजीव रौतेला ने कहा कि केवल ईवीएम जहां पर रखी हैं वहीं पर मीडिया कर्मियों को जाने की छूट नहीं है. यह चुनाव आयोग का नियम है. यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है.
– अभी तक गोरखपुर उपचुनाव – कुल वोट पड़े 151547, बीजेपी 70317, सपा 74077, कांग्रेस 3087 | 14299 वोटों से सपा आगे.
– गोरखपुर में सपा उम्मीदवार प्रवीण कुमार निषाद 1523 वोट के साथ आगे.
– 11.30 बजे – फूलपुर चुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा से भले ही शुरुआती बढ़त ली हो, लेकिन मैं जानता हूं कि बीजेपी यहां आसानी से जीत जाएगी.
– 11.20 बजे – गोरखपुर के डीएम ने मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों के जाने पर रोक लगा दी है.
– बीजेपी उम्मीदवार 15577 वोट के साथ आगे, सपा उम्मीदवार 13911 वोट के साथ दूसरे पायदान पर
10 AM: बीजेपी उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है.
– गोरखपुर के पिपराइच मतदान केन्द्र का दृश्य
– 9:20 AM – गोरखपुर लोकसभा सीट से प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि मुझे अपनी जीत का भरोसा है. लोग कह रहे हैं कि सपा का महागठबंधन इस सीट पर जीतेगा, लेकिन ईवीएम को लेकर सबके मन में शंका है.सरकार राज्य प्रशासन का प्रयोग कर कुछ भी कर सकती है.