गोवा: 10 कांग्रेस MLA बीजेपी में, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के दबाव से मुक्त हुई सरकार

गोवा में दो साल पहले बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी होते हुए भले ही सरकार बनाने में सफल रही, लेकिन संख्या कम होने के चलते सहयोगी दल दबाव बनाकर अपना हित साधते रहे. ऐसे में बुधवार को 10 कांग्रेसी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी बहुमत के जादुई आंकड़े से ज्यादा विधायकों की संख्या हासिल करने में कामयाब हो गई. साथ ही जीएफपी और निर्दलीय विधायकों के दबाव से भी बीजेपी सरकार को मुक्ति मिल गई है.

बता दें कि 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. गोवा के 40 सदस्यों में से कांग्रेस 17, बीजेपी 13, जीएफपी 3, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) 3, एनसीपी एक और तीन निर्दलीय विधायक जीतकर आए. कांग्रेस भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बीजेपी उससे पहले बहुमत के जादुई आंकड़े को जुटाकर सरकार बनाने में सफल रही.

बीजेपी ने गोवा में जीएफपी, एमजीपी और निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाया. प्रदेश के सियासी समीकरण को समझते हुए जीएफपी ने डिप्टी सीएम और मलाईदार मंत्रालय सहित अपनी शर्तों पर बीजेपी के साथ समर्थन दिया. इसका नतीजा है कि जीएफपी के सभी तीन विधायक मंत्री हैं. जीएफपी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई डिप्टी सीएम हैं.