चीन ने नौवहन नेटवर्क के लिए उपग्रह प्रक्षेपित किए
चीन ने आज अपने प्रस्तावित बेदोउ वैश्विक नौवहन नेटवर्क के लिए दो और उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिए। चीन की ओर से यह नौवहन नेटवर्क अमेरिका के ‘ग्लोबल पोजिशन सिस्टम’ (जीपीएस) की काट के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इन दो नए उपग्रहों के साथ चीन बेदोउ प्रणाली के तहत अब तक कुल 13 उपग्रह प्रक्षेपित कर चुका है।
यह पहली बार है कि चीन ने दो नौवहन उपग्रहों को एक रॉकेट के साथ प्रक्षेपित किया है। यह प्रक्षेपण सिचुआन प्रांत के जिचांग उपग्रहण प्रक्षेपण केंद्र से किया गया। इस केंद्र की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन दो नए उपग्रहों से बेदोउ की उपयोगिता में सुधार होगा। चीन इस साल बेदोउ नेटवर्क के तहत तीन और उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। वह 2020 तक नौवहन प्रणाली को पूरा करेगा।