हिंद महासागर में अपनी सामरिक स्थिति मजबूत करने के लिहाज से भारत को बड़ी सफलता मिली है. भारत को ओमान के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह दुकम तक अपने जहाज भेजने की इजाजत मिल गई है. पीएम मोदी की ओमान यात्रा के दौरान इस पर बात हुई. चीन ने अगर पाकिस्तानी ग्वादर पोर्ट तक पहुंच बनाई है तो अब भारत को ईरान के चाबहार और ओमान के दुकम पोर्ट तक पहुंच मिल गई है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. पाकिस्तान से लेकर मध्य एशिया तक चीन के बढ़ते प्रभाव के लिहाज से इसे एक बड़ी सफलता कहा जा सकता है. भारत को ईरान के चाबहार बंदरगाह तक व्यावसायिक पहुंच पहले ही हासिल हो गई थी. अब ओमान के महत्वपूर्ण दुकम एयरपोर्ट के सैन्य और लॉजिस्टिकल सपोर्ट के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गई है. इसे पीएम मोदी की दो दिवसीय ओमान यात्रा की बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है.