जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फीला तूफान, सेना के तीन जवानों की मौत, एक लापता

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में बर्फीले तूफान ने कहर बरपाया है. इस तूफान में सेना के तीन जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान अभी भी लापता है. वहीं एक जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह तूफान सोमवार को दोपहर करीब एक बजे आया था. राहत और बचाव अभियान में चार जवान को निकाल लिया गया है, लेकिन तीन जवानों को नहीं बचाया जा सका. एक लापता जवान के लिए राहत और बचाव अभियान जारी है. खराब मौसम की वजह राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.