नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ISIS की मौजूदगी की पुष्टि की है. ISIS की ओर से शनिवार शाम एक पुलिसवाले मुश्ताक अहमद की हत्या की ज़िम्मेदारी लेने के बाद पुलिस ने उसकी मौजूदगी की बात कही है. ISIS के प्रोपेगेंडा पब्लिसिटी विंग अमाक़ ने दावा किया कि उसने हमला किया है और ये जंग की शुरुआत है.
जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में घायल आतंकी मरा, पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी
इससे पहले नवंबर में भी ISIS ने एक पुलिसवाले पर हमले का दावा किया था लेकिन तब पुलिस ने इसे महज़ एक प्रोपेगेंडा बताते हुए इस दावे को ख़ारिज कर दिया था. बातचीत में जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि अब ये साफ़ है कि मुश्ताक अहमद पर हमला ISIS ने किया है और ये एक चिंता वाली बात है.
पुंछ में आतंकवादियों के दो ठिकानों का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद
जम्मू-कश्मीर: बडगाम और सौरा में हुए आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर के सौरा इलाके में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें कांस्टेबल फारूख अहमद की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि कुरैशी दिसंबर 2009 में आतंकी हमले में घायल हो गए थे.