श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुबह शकुरदीन गांव में घेराबंदी कर आंतकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया है।