शिक्षक हर छात्र के जीवन में काफी अहमियत रखते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के प्राथमिक स्कूल के एक टीचर ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दीं. जहां गणित के सवाल का जवाब ने देने पर दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 साल के बच्चे को इतनी बेहरमी से पीटा कि वो बोल नहीं पा रहा है.
बता दें, घटना मंगलवार को करजत अनुमंडल के पिंपलगांव में जिला परिषद स्कूल में घटी. जहां परिषद प्राथमिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले रोहन को टीचर ने क्रूरता दिखाते हुए सजा दीं.
वहीं इस बात की जानकारी करजत पुलिस स्टेशन के अधिकारी एसबी म्हेत्रे ने दी जहां उन्होंने बताया कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र रोहन डी. जांजिरे गणित का सवाल हल नहीं कर सका. जिसके बात नाराज टीचर चंद्रकांत सोपान शिंदे ने अपनी छड़ी उठाई है बेहरमी से छात्र के मुंह में डाल दी. टीचर को तब भी तरस नहीं आया जब 8 साल के मासूम छात्र ने जोर-जोर से रोना शुरू किया. बता दें, छड़ी मुंह में जान की वजह से छात्र की श्वास नली और आहार नली दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
छात्र बोलने में असमर्थ
बता दें, एसबी महेत्रे ने कहा कि इस घटना के आरोपी को अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है. हम छात्र की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं उसके बयान को रिकॉर्ड करने के बाद ही इस केस को आगे बढ़ाया जाएगा. बता दें, छात्र रोहन की मां की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.