बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शिरकत करने और नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू के बेटे की शादी में शिरकत करने को लेकर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो डंके की चोट पर शादी में शिरकत करने के लिए आए हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू परिवार से उनकी व्यक्तिगत मित्रता है. इस वजह से वह तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं. गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के लालू परिवार से नज़दीकियों की वजह से बीजेपी हमेशा असहज महसूस करती रही है. पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इशारों-़इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी छोड़ने तक की नसीहत दे डाली थी.
‘आजतक’ से खास बातचीत करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू का पैरोल पर छूटना और फिर मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिलना अच्छी खबर है.
मिट्टी घोटाले में तेजप्रताप की कोई भूमिका नहीं
तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहे बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इन सभी मामलों में दम नहीं है. मिट्टी घोटाले में फंसे तेजप्रताप को लेकर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मिट्टी घोटाला हुआ होगा मगर इसमें तेजप्रताप की कोई भूमिका नहीं है.