संसद के मॉनसून सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष जुट गया है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में विपक्षी नेताओं की आज शाम को बैठक होनी है. विपक्षी दल की बैठक से पहले यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.
कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की बैठक सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर आज सुबह साढ़े दस बजे होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में मॉनसून सत्र का ऐजेंडा पर विचार-विमर्श करेंगे. इसके अलावा इस बैठक में राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष पद के चुनाव पर भी मंथन होगा.
बता दें कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में शाम को विपक्षी नेताओं की बैठक होनी है. इस बैठक में विपक्ष में शामिल प्रमुख दलों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. माना जा रहा है कि मॉनसूत्र सत्र में विपक्षी एकता के जरिए सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे.