दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए किडनैपर्स के चंगुल से अगवा छात्र को सुरक्षित छुड़ा लिया. बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने किडनैपर्स से मुठभेड़ कर छात्र को मुक्त कराया. मुठभेड़ में तीनों किडनैपर्स पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
दिल्ली के शाहदरा इलाके से 25 जनवरी को स्कूल बस के ड्राइवर को गोली मारकर बदमाशों ने पांच वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया था. 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले राजधानी में घटी इस घटना ने सनसनी मचा दी थी. क्राइम ब्रांच के DCP राम नाईक के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया.
मुठभेड़ के दौरान एक किडनैपर की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक किडनैपर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तीसरे किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों किडनैपर्स की पहचान रवी, पंकज और नितिन के रूप में हुई है. रवि की मौत हो गई, जबकि पंकज घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. नितिन पुलिस की गिरफ्त में है.