नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण रविवार रात ‘हैलो! हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स’ के ब्लू कारपेट पर नजर आईं. एंटरटेनर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजी गईं दीपिका यहां डिजाइनर फाल्गुनी और पीकॉक का व्हाइट फ्लोर लेंथ गाउन पहना. अपने लुक को उन्होंने सिल्वर बेल्ट, तनिष्क ज्वैलरी और मेकअप से कम्पलीट किया. दीपिका ने इस इवेंट की एक तस्वीर जारी की है, जिसमें रेखा उन्हें ‘एंटरटेनर ऑफ द ईयर (फीमेल)’ की ट्रॉफी देती दिख रही हैं. दीपिका के कथित बॉयफ्रेंड और अभिनेता रणवीर सिंह को ‘एंटरटेनर ऑफ द ईयर (मेल)’ का टाइटल मिला.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत यहां शांतनु और निखिल की स्टाइलिश साड़ी में नजर आईं. बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा गोल्डन साड़ी में अपना जलवा दिखा रही थीं. रणवीर सिंह, शाहरुख खान, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कार्तिक आर्यन अवॉर्ड नाइट के ग्रीन कारपेट पर देखे गए. मौके पर शाहरुख पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे.
शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रेखा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कृति सेनन, पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कृति सेनन, पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान.
मीरा राजपूत, श्वेता बच्चन नंदा.
करण जौहर, राजकुमार राव.
रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन.
रेखा, यूलिया वंतूर.
कृति सेनन, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, करण जौहर, नुसरत भरुचा, यूलिया वंतूर भी अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने.