जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर की अपकमिंग लव स्टोरी ‘धड़क’ का पहला रोमांटिक गाना रिलीज हो गया है. गाने को आवाज श्रेया घोषाल और अजय ने दी है. अमिताभ भट्टचार्या ने इस गाने को लिखा है. अजय-अतुल ने इस गाने को कंपोज किया है.
म्यूजिक के बिना शूट हुआ गाना
इस गाने को अलग अंदाज में शूट किया गया है. आजतक से खास बातचीत में फिल्म के जाह्नवी ने बताया, ‘हमारा पहला गाना बिना म्यूजिक के शूट हुआ है. जब हमें ये बताया गया तो मैं और ईशान दोनों ही हैरान थे क्योंकि बिना संगीत किसी गाने पर कैसे डांस करेंगे. लेकिन डायरेक्टर फिल्म डायरेक्टर ने जाह्नवी-ईशान से कहा कि बस तुम वैसा करते जाओ जैसा मैं कह रहा हूं.’
गाने में ईशान-जाह्नवी को होली खेलते हुए दिखाया गया है. इस सीन के बारे में ईशान ने बताया, हमें शूट के वक्त खास हिदायत दी गई थी कि आप दोनों को आपस में होली खेलनी है. इस दौरान पास खड़े किसी क्रू मेंबर को हाथ भी नहीं लगाना है.
गाने में ईशान और जाह्नवी के प्यार को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. जाह्नवी के डांस स्किल्स भी गाने में बखूबी दिखाई दे रहे हैं. ईशान खट्टर खुद एक बेहतरीन डांसर हैं लेकिन गाने में जाह्नवी उन्हें क्लासिकल डांस करते दिखाई दे रही हैं. मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का रीमेक धड़क 20 जुलाई को रिलीज हो रही है.