नई दिल्ली: मार्वेल स्टूडियो के सुपरहीरोज में से एक डेडपूल की फिल्म ‘Deadpool 2’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर के रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंडिंग कर रहा है. इस ट्रेलर को देखने के लिए यूट्यूब पर काफी होड़ मची हुई है, जिसके वजह से मात्र 24 घंटे के भीतर ही लगभग 10 मिलियन यानी 1 करोड़ लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. जैसा कि ट्रेलर में देखा जा सकता है कि डेडपूल अपनी लड़ाई को लड़ने के लिए नए सुपरहीरोज की मदद लेता है, जिनके पास अलग-अलग शक्तियां हैं.
यह फिल्म इसलिए भी इंटरेस्टिंग होने वाला है क्योंकि डेडपूल 2 में मार्वल के नए हीरो भी आने वाले हैं. पिछले साल भी डेडपूल 2 का एक ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म इसी साल 18 मई को रिलीज होने वाली हैं. 2016 में रिलीज हुए इसके पार्ट को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. मस्तमौला अंदाज में डेडपूल का किरदार मजेदार दिखाई दे रहा है.