पंजाब में आम आदमी पार्टी के भीतर कलह खुलकर नजर आने लगी है. विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से हटाए जाने के बाद सुखपाल खैरा ने पंजाब में पार्टी को पूरी स्वतंत्रता दिए जाने की मांग उठाकर खुलकर बगावत शुरू कर दी है.
गुरुवार(2 अगस्त) को सुखपाल खैरा ने भटिंडा में पार्टी समर्थकों की बैठक बुलाई है, जिसमें खैरा समर्थकों का दावा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर विधायक उनके साथ दिखाई देंगे. पंजाब में बागियों के शक्ति प्रदर्शन से पहले आम आदमी पार्टी ने पंजाबी यूनिट को संकेत दिया है कि ऐसी स्थिति में वह बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.