नई दिल्लीः इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र में पत्रकार व पर्यावरणविद् अभय मिश्रा के उपन्यास ‘माटी मानुस चून’ का लोकार्पण और परिचर्चा आयोजित की गई. पर्यावरण आधारित इस उपन्यास को वाणी प्रकाशन ने छापा है. इस कार्यक्रम में आईजीएनसीए के अध्यक्ष रामबहादुर राय, सदस्य सचिव व वरिष्ठ लेखक डॉ सच्चिदानंद जोशी, जनसंपदा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मौली कौशल व घुमक्कड़ी परम्परा के अग्रदूत, लेखक व पत्रकार सोपान जोशी ने पुस्तक पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन आईजीएनसीए कलानिधि के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्र गौड़ द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं रचनाकार अनुपम मिश्र की पत्नी मंजू मिश्र भी उपस्थित थीं. ज्ञात हो कि यह उपन्यास अनुपम मिश्र की आत्मीय स्मृति को ही समर्पित है.