टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने खेल कौशल की बदौलत देश के करोड़ों खेलप्रेमियों के रोल मॉडल बन चुके हैं. कोहली ने बल्लेबाजी में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत देश ही नहीं, दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों को अपना प्रशंसक बनाया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. मैदान ही नहीं, मैदान के बाहर भी कोहली लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए है. कक्षा 10 के छात्रों की हैरानी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब अंग्रेजी के पेपर में उन्हें भारतीय टीम के कप्तान कोहली के बारे में निबंध (essay) लिखने को कहा गया.
समाचार पत्र हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, 10वीं की परीक्षा में हिस्सा ले रहे छात्रों ने बेहद उत्साह से कोहली के बारे में पूछे गए इस प्रश्न का जवाब दिया. मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के नबीपुर सरलाबाला हाई स्कूल की छात्रा शमीम अख्तर ने बताया कि अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उसे बेहद खुशी हुई. इस छात्रा ने अखबार के हवाले से कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि परीक्षा में कोहली के बारे में कोई प्रश्न पूछा जाएगा. हमने खुशी-खुशी इस प्रश्न का जवाब दिया. कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं.’