जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा अस्थिर करने के प्रयासों के बावजूद यहा जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी.उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं. ईद के दिन पाबंदियों में ढील दी गई, लेकिन 15 अगस्त के चलते कुछ पाबंदियां बनी रहीं. इस दौरान किसी की भी जान नहीं गई. उन्होंने बताया कि सोमवार से सभी स्कूल खुल जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडियाकर्मियों को प्रयाप्त पास जारी किए गए हैं. पाबंदियों की लगातार समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा, आतंकियों को फिर सक्रिय नहीं होने देंगे. पहली प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है.