बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के दमन ने आजिज आ चुके बलूच विद्रोहियों ने डेरा बुग्ती में एक गैस पाइपलाइन को विस्फोट कर उड़ा दिया. बलूचिस्तान की आजादी के पक्षधर विद्रोही संगठन ब्लोच लिब्रेशन टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सुई गैस प्लांट के नजदीक बलोच विद्रोहियों ने गैस पाइप लाइन को उड़ाया.
एक स्थानीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ट्विटर पर लिखा, “बलोच लिब्रेशन टाइगर ने एक बयान जारी कर डेरा बुग्ती में स्थित सुई गैस फील्ड पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है, इस हमले के बाद भयानक विस्फोद हुआ है इसमें 4 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.”
समाचार एजेंसी ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि गैस पाइपलाइन में विस्फोट के बाद भयानक आग लग गई. इसमें 4 सुरक्षाकर्मी की मौत के अलावा दो लोग घायल हो गए. हालांकि इस मामले की अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ही एक और धमाका सुई गैस फील्ड में हुआ, जहां पर ब्लोच रिपब्लिकन आर्मी ने 28 इंच व्यास वाले एक गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया.