पुडुचेरी विधानसभा के बाहर इस वक्त जोरदार ड्रामा चल रहा है, उपराज्यपाल और गृह मंत्री की ओर से मनोनीत 3 बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन तीनों विधायकों को स्पीकर वैद्यालिंगम ने विधानसभा में घुसने की इजाजत नहीं दी.
मनोनीत बीजेपी के विधायक वी स्वामीनाथन, केजी शंकर और एस सेल्वा गणपति पुडुचेरी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष ने उनको सदन में नहीं जाने दिया गया. इन तीनों को पिछले साल उपराज्यपाल किरण बेदी ने मनोनीत किया था.
दरअसल इन तीनों विधायकों के मनोनयन पर कांग्रेस पार्टी लगातार आपत्ति दर्ज कर रही है. मामला हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है, स्पीकर का कहना है कि इन तीनों विधायकों का मनोनयन गलत तरीके से हुआ है और इन्हें सदन में बैठने का हक नहीं है.