प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नैसकॉम के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

आईटी उद्योग की संस्था नैसकॉम ने शुक्रवार को कहा कि इस साल उसके एनटीएलएफ वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और यह कोविड-19 महामारी के बाद डिजिटल भविष्य और जिम्मेदार तकनीक के महत्व पर केंद्रित होगा। एनटीएलएफ (नैसकॉम टेक्नालॉजी एंड लीडरशिप फोरम) के 29वें संस्करण का आयोजन 17-19 फरवरी को किया जाएगा। पहली बार इस सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल मंच के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।