फाइव में इस शर्त के बाद राजी हुए अक्षय कुमार

akshay-kumar-upcoming-movies-list

रुस्तम के सुपरस्टार अक्षय कुमार उमंग कुमार
के साथ फाइव नामक एक फिल्म बनाने जा रहे है।
लेकिन इसके लिए अक्षय ने एक शर्त रख दी है।
खबरों के मुताबिक अक्षय ने फिल्म के लिये मिथुन,
जीत गांगुली और अमाल मलिक को संगीतकार के
रूप में लेने की शर्त रखी थी और उमंग कुमार के
हां कहने पर अक्षय फिल्म करने के लिए राजी हो
गए। फिल्म में अक्षय लीड एक्टर होंगे। बता दे
उमंग कुमार पहले मैरीकॉम सरबजीत फिल्मे बना
चुके है। मैरीकॉम में प्रियंका चोपड़ा और सरबजीत
में ऐश्वर्या ने मुख्य भूमिका निभाई थी।