MUD दिनांक 08.03.2019 को फैशन लीग ऑफ़ इंडिया का ऑडिशन लिया जायेगा, यह एक राष्टीय स्टर का ब्यूटी पेजेंट है जिसमे पुरे भारत से 60 बच्चो का चयन कर उन्हें मोडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखने के लिए अक मंच पर एकत्रित किया जायेगा l इस शो का मुख्य फैशन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओ को एक नयी दिशा प्रदान केना है , उन 60 बच्चो का चयन उनकी प्रतिभा पर निर्भर करता है l
इस ऑडिशन के जूरी पैनल में भारत के मशहूर कलाकार MD, KD , प्रीती गोदिका , कत्रहिरा वर्मा , नीरज गोयत शिकरत करेंगे और इन्ही की देख रेख में चयन करने की प्रकिया पूरी की जाएगी , इस शो में अन्य कोई प्रसिद्ध हस्तियों का भी योगदान समपिर्त है जेसे मोंटी शर्मा ( बॉलीवुड संगीतकार ), प्रियंका तिवारी , जय हर्षवर्धन धुन, रोज लोंगचार , रेबेका चांगकिजा l
फैशन लीग ऑफ़ इंडिया के मिस्टर एंड मिस इंडिया 2019 के आयोजक देसी रॉक प्रोडक्शन हाउस है,
चयनित प्रतिभागियो को शो के ग्रेंड फिनाले के लिए देश की राजधानी दिल्ली बुलाया जायेगा और 5 दिनों तक उन्हें पूरी तरह से प्रशीक्षित किया जायेगा . इस प्रशिक्षण में उन्हें एक्टिंग कैमरा फेस करने और फैशन की प्रख्यात इंडस्ट्री के विषयों की जानकारी दि जाएगी प्रत्येक प्रतिभागी का फोटोशूट विडियो शूट कराया जायेगा जो कि उनके माँडलिंग और एक्टिंग क्षेत्र में काफी कारगर साबित होगा l