बंद हो जाएगा ये पॉपुलर सीरियल, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड?

यदि टीवी के दर्शक इस सीरियल को फॉलो करते हैं, तो उनके लिए ये खबर निराश कर सकती है. दरअसल, स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल नामकरण के बारे में खबर है कि ये जल्द बंद हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 18 मई को इसका आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा.

नामकरण सीरियल की अच्छी फैन फॉलोइंग हैं. इसके लीड कैरेक्टर नील और अवनि की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अब शायद ये सितारे इस सीरियल में न दिखें. मई की 18 तारीख को ये आखिरी बार प्रसारित होगा. इत्तेफाक से इसी दिन नील यानी जैन इमाम का बर्थडे भी है.

नामकरण सितंबर, 2016 में शुरू हुआ था, लेकिन इसे टीआरपी नहीं मिली. बाद में धीरे-धीरे शो ने लोकप्रियता हासिल की. पहले भी इस ऑफ एयर होने की खबरें आई थीं. नामकरण महेश भट्ट की फिल्म ‘जख्म’ पर आधारित है. जो महेश भट्ट के बचपन पर फिक्शनाइज्ड बताई जाती है.

बॉम्बे टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘कुछ समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शो बंद हो जाएगा, लेकिन अब इसकी डेट लगभग तय हो गई है. हालांकि, काफी समय से इसकी टीआरपी अच्छी आ रही थी. वैसे इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं है कि शो कब बंद होगा, लेकिन 18 मई को आखिरी एपिसोड प्रसारित हो सकता है.

सीरियल के लीड एक्टर जैन इमाम ने कहा, मुझे इसका पुख्ता कारण नहीं पता कि शो क्यों बंद हो रहा है, लेकिन सुनने में आया है कि ऐसे कई शो हैं, जिन्हें छोटा किया जा रहा है.