बाजार की हल्की शुरुआत, निफ्टी 11700 और सेंसेक्स 38880 के पार खुला
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है. बुधवार को सेंसेक्स जहां 11.77 अंकों की बढ़त के साथ 38884.86 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसकी भी सपाट शुरुआत रही है.
निफ्टी ने 10.70 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11727.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. हालांकि सपाट शुरुआत करने के बाद भी बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, गेल समेत अन्य कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, यस बैंक, कोल इंडिया और लुपिन के शेयरों में गिरावट है.
रिलायंस के शेयर 1300 के पार
मंगलवार की बात करें तो शेयर बाजार का रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी रहा. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 38000 के पार पहुंचकर बंद हुआ. निफ्टी ने भी 11,700 का आंकड़ा पार किया.