बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) जमीन घोटाला मामले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा की बीकानेर की जमीन पर अपना बोर्ड लगाया है. बता दें कि जमीन को पहले ही एजेंसी द्वारा जब्त कर लिया गया था.