किसी भी समुदाय के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का मूल उद्देश्य उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं सामाजिक तथा आर्थिक विकास के प्रति प्रोत्साहित करना है। उक्त बातें मंगलवार को जिलाधिकारी चन्दौली पवन कुमार ने जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में हमारी बेटी उसका कल योजना के शुभारम्भ के अवसर पर कहा। इस योजना के तहत प्रथम चरण में 53 छात्राओं को 30- 30 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया। उन्होने कहा कि आज भी समाज में मुस्लिम बंधुओं की स्थिति अन्य जाति की अपेक्षा खराब है जिसके लिए शासन स्तर पर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें हमारी बेटी उसका कल योजना भी एक है। इस योजना के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं को आगे पढने के लिए उक्त धनराशि प्रदान की जा रही है। अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए जिला प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। इस के तहत जिला में 34000 अल्पसंख्यक छात्रों का बैंक में खाता खुलवा के छात्रवृति दिलाने का पहल किया जा रहा है। जिले की सभी कब्रिस्तानों की सर्वे करा कर चहारदीवारी निमार्ण का कार्य शुरू करा दिया गया है तथा जिन जगहों पर अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही है उसपर तुरंत कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए संचालित समस्त योजनाओं को पूरी तरह अमल में लाने के लिए कटिबद्ध है। विष्टि अतिथि यू0पी0 हज कमेटी के सदस्य परवेज अहमद जोखू ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की लडकियां अगर तालीमी हल्के में पीछे रहेंगी तो उनकी आने वाली नस्लें आगे नहीं बढ पायेंगी। आज जरूरत है इनको तालीमी हल्के में आगे बढने की। इसी को जेहन में रखकर सपा सरकार ने हमारी बेटी उसका कल योजना की शुरूवात की है। प्रदेश सरकार अल्संख्यकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं को संचालित कर रहा है। सपा मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में है, हमारे मुख्यिा इसकी लडाई लड रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली कृष्ण मोहन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजीव रतन सिंह, जीमल खां जिद्दी, औसाफ अहमद, हाजी बिस्मिल्लाह, मौलाना खालिद खां, सलाम खां, अबुलकैश खां, आफताब सहित सैकडों गणमान्य लोग मौजूद रहें। एम. अफसर खां सागर