बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुकेगा सलमान खान का तूफान, दूसरे दिन भी कमाई के कीर्तिमान

सलमान खान ईद के बादशाह कहे जाते हैं और उनकी फिल्म ‘भारत’ की पहले दिन की कमाई ने इसे साबित भी कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का जादू साफ नजर आ रहा है. भारत ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. फिल्म साल 2019 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. मूवी ने 42.3 करोड़ का बिजनेस किया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की है. इस लिहाज से फिल्म मजह 2 दिनों में ही 73.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार से साफ है कि मूवी तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लेगी. तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा, “भारत ने दूसरे दिन शानदार कमाई की है. वर्किंग डे पर भी मूवी ने 31 करोड़ का बिजनेस किया. मल्टीप्लेक्स में सामान्य गिरावट देखी गई, जबकि सिंगल स्क्रीन्स ने इसे संभाला. शाम और रात के शो में शानदार परफॉर्मेंस दिखने को मिली. कुल मिलाकर, 2-दिन शानदार हैं. बुधवार 42.30 करोड़, गुरुवार 31 करोड़. टोटल- 73.30 करोड़.”