होली रिलीज अनुष्का शर्मा की फिल्म परी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है. फिल्म क्रिटिक्स से मिल रही तारीफ के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक शुरुआत की. सुपर नेचुरल थ्रिलर पर बनी ये हॉरर फिल्म अनुष्का की अबतक की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस में से एक मानी जा रही है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म के तीन दिन के आकंड़ों को शेयर किया है. भारत में फिल्म ने पहले दिन 4.36 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.47 करोड़ और तीसरे दिन 5.17 करोड़ का कलेक्शन किया. इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिन में 15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
दरअसल, फिल्म साउथ के कई मार्केट में रिलीज ही नहीं हुई जबकि देश के सभी इलाकों में होली के दिन दोपहर तक के शो पर त्योहार का साफ असर नजर आया. फिल्म का कुल बजट 18 करोड़ रुपये है.
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छाई अनुष्का की ‘परी’, कमाए करोड़ों