बोल्ड फोटो पर Troll बंदगी कालरा, लोगों ने किए भद्दे कमेंट

 

बिग बॉस में पुनीश शर्मा के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में आई दिल्ली की बंदगी कालरा को बोल्ड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करना महंगा पड़ा है. उनकी तस्वीर पर लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर बंदगी की यह तस्वीर वायरल हो रही है. किसी को वह काफी खूबसूरत लगीं. लेकिन आलोचकों की भी कमी नहीं है. कुछ यूजर्स ने तो बंदगी को गंदी चुड़ैल तक कह डाला. किसी ने लिखा कि पुरानी तस्वीर डालकर फैंस को बेवकूफ मत बनाओ. एक ने लिखा, तुम्हारे फॉलोअर्स फेक हैं और कमेंट्स भी. कुछ फैन्स ने उन्हें पुनीश से जल्द शादी करने को कहा.