बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को हाल ही में क्रिकेट को लेकर किए गए अपने ट्वीट के कारण शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट फैंस द्वारा इस चूक की ओर ध्यान दिलाए जाने के बाद अमिताभ ने न केवल अपनी गलती स्वीकारी बल्कि इसके लिए खेद भी जताया. बिग की के नाम से लोकप्रिय अमिताभ ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतने पर बधाई दी. लेकिन यह बधाई देते हुए अमिताभ चूक कर गए. दरअसल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय खेली जा रही है.